अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एथलेटिक ग्राउंड में युवक की गोली मारकर हत्या




Listen to this article

नवीन चौहान
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैंपस में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक की यूनिवर्सिटी के एथलेटिक ग्राउंड में गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची एएमयू कैंपस की सिक्योरिटी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। इस मामले में दो युवकों पुलिस ने पूछताछ के ​लिए हिरासत में लिया है।
मृतक युवक युवक जीवनगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सानू नाम के इस युवक ने 2 वर्ष पहले एएमयू से पढ़ायी की थी, हालांकि यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि जांच के बाद ही इस संबंध में पता चलेगा। सानू शाम करीब चार बजे एएमयू के एथलेटिक ग्राउंड में घूमने के लिए आया था। इसी दौरान उसकी किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों का अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।