खाकी बोली कर लो अवैध खनन हरिद्वार में सो रहा जिला प्रशासन




Listen to this article

ऋतु नौटियाल
हरिद्वार में खाकी के दो जवानों की सरपस्ती में बीती रात अवैध खनन हुआ। जवानों ने खुद फोन करके अवैध करने के लिए क्रेशर संचालकों को जगाया। जिसके बाद एचएम से माल खोंदा गया और डंपर से माल ढोया गया। जबकि दूसरे स्थान पर एक क्रेशर संचालक ने लेबर लगाकर बुग्गियों में माल उठवाया। अवैध खनन को लेकर दूसरे क्रे्शर संचालकों में कानाफूसी जारी है।
हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर अवैध खनन को रोकने के लिए संजीदगी से कार्य कर रहे है। उन्होंने अवैध खनन को रोकने के लिए एक ट्रैनी आईएएस, एक ट्रैनी आईपीएस,संबंधित एसडीएम और संबंधित क्षेत्राधिकारी को एंटी माइनिंग सेल की जिम्मेदारी सुपुर्द कर दी। वही अवैध खनन संबंधी सूचनाओं पर सी रविशंकर स्वयं नजर बनाए हुए है। डीएम की सख्ती के चलते करीब एक सप्ताह से अधिक समय तक हरिद्वार में अवैध खनन पूरी तरह से बंद रहा। हालांकि कुछ स्थानों पर बुग्गियों से माल ढोया गया। लेकिन 12 अक्टूबर की मध्य रात्रि करीब दो बजे के बाद अवैध खनन होने की जानकारी मिली है। सूत्रो के मुताबिक मध्य रात्रि में तहसील प्रशासन की एंटी माइनिंग सेल की टीम ने कई क्रेशरों पर निरीक्षण किया। जिसके बाद टीम लौट गई। करीब एक से डेढ़ बजे के बाद दो बजे के बाद आरबीएम निकाला गया। अवैध खनन सामग्री क्रेशरों पर पहुंच गई। ऐसे में सवाल उठता है कि रात्रि में डयूटी कर रही पुलिस के रहते अवैध खनन कैसे हो पा रहा है।