एसडीएम और तहसीलदार बाइक पर निकले और 6 डंपर, 3 पौकलैंड सीज




Listen to this article

— अवैध खनन पर चाबुक चलाते हुए 6 डंपर, 3 पौकलैंड किए सील
— वेबसाइट बंद होने के बावजूद बिना रवन्ने के चला रहे थे खनन
नवीन चौहान
हरिद्वार। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान और तहसीलदार आशीष घिल्डियाल बाइक पर निकले तो अवैध तरीके से मिट्टी का खनन करने का खेल सामने आया। उन्होंने पथरी क्षेत्र के एकड़ खुर्द में अनुमति के खिलाफ जाकर बिना रवैन्ने के खनन होते हुए पकड़ा। जिस पर उन्होंने 6 डंपर, 3 पौकलैंड सील कर दिए। जबकि नियमानुसार पौकलैंड से किसी भी प्रकार का खनन करना प्रतिबंधित है।
बुधवार को एसडीएम गोपाल सिंह चौहान के आदेश पर तहसीलदार आशीष घिल्डियाल के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया। कार्रवाई के लिए एसडीएम गोपाल सिंह चौहान और तहसीलदार आशीष घिल्डियाल सुबह तड़के एक बाइक से निकले और एकड़ खुर्द जाकर देखा कि पौकलैंड से बड़े स्तर पर अवैध तरीके से खनन किया जा रहा है। उन्होंने खनन करने वालों से रवन्ने दिखाने को कहा तो किसी प्रकार का रवन्ना नहीं था। इसी के साथ खनन के लिए पौकलैंड भी उतारी हुई थी। एक साथ कई नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 6 डंपर और 3 पौकलैंड सील की। टीमों में लेखपाल देवेश, अतुल, नितिन, मनोज, अमीन ऋषिपाल, कानूनगो अनिल कांबोज, अनिल गुप्ता शामिल रहे। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा।


गाड़ी से निकलने पर मिल जाती है सूचना
जब भी जिला प्रशासन के अधिकारी कार्रवाई के लिए तहसील से निकलते है तो अवैध खनन करने वालों के मुखबिर उन्हें सचेत कर देते है। जब तक जिला प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचते थे तो अवैध खनन वाले गायब होने में कामयाब हो जाते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। अधिकारियों की सूझबुझ से अवैध खनन करने वाले घिर गए और जिला प्रशासन बड़ी कार्रवाई करने में कामयाब रहा।