उत्तराखंड में मिले 606 नए कोरोना संक्रमित




Listen to this article

नवीन चौहान
कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सि​लसिला कम नहीं हो रहा है। शनिवार को भी पिछले 24 घंटे में उत्तराखंड में 606 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 606 लोग कोरोना संक्रमित मिलने की जानकारी दी गई है। अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 57648 हो गयी है। हालां​कि राज्य में अब तक 50820 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं। प्रदेश में अभी 5538 कोरोना एक्टिव केस हैं। कोरोना से 924 मरीजों की जान जा चुकी है।