नवीन चौहान
हरिद्वार। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के पदाधिकारियों द्वारा कोरोना काल में कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा करने वाले जिला अस्पताल के सीएमएस डा.राजेश गुप्ता, डा.कुलदीप गुप्ता, चिकित्साधिकारी डा.वैभव कोहल, पैथोलाॅजिस्ट तेजस्विता बिष्ट, मायक्रोबायलाॅजिस्ट गौरव श्रीवास्तव, लैब टेक्नीशियन उमेश सैनी व सौरभ सिंह, स्टाफ नर्स कविता मल्ल व अनुपमा शर्मा, डाटा एंट्री आपरेटर राहुल यादव, वार्ड ब्वाय महेश कुमार व खुशीपाल को फूलमालाएं पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर कोरोना योद्धा की उपाधि से सम्मानित किया। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों द्वारा बेहतर से बेहतर सुविधाएं रोगियों को दी गयी। उन्होंने कहा कि धैर्य अपनाते हुए कोरोना संक्रमित रोगियों की सेवाएं करना उत्कृष्ट श्रेणी में आता है। जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के साथ पूरे स्टाफ ने कोरोना की जंग में उल्लेखनीय योगदान किया। महामंत्री राजीव गुप्ता ने कहा कि चिकित्सक कोरोना योद्धा के रूप में बेखौफ होकर कोरोना संक्रमितों की सेवा में रात दिन जुटे रहे। कोरोना को नियंत्रित करने में चिकित्सकों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। स्वागत करने वालों में गौरव गोयल, विक्रम नाचीज, अनुपम अग्रवाल आदि सहित कई पदाधिकारी शामिल रहे।
कोरोना के खिलाफ जंग में चिकित्सकों का योगदान अनुकरणीय: डा.विशाल गर्ग



