जनसभा में भावुक होकर रोने लगा ये निर्दलीय प्रत्याशी, वीडियो हो रहा वायरल




Listen to this article

संजीव शर्मा
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में उप चुनाव में अपना भाग्य अजमा रहे एक एक प्रत्याशी की जनसभा में उस वक्त माहौल भावुक हो गया जब प्रत्याशी अचानक मंच पर भावुक होकर रोने लगा। दरअसल इस प्रत्याशी को उम्मीद थी कि भाजपा उसे अपना प्रत्याशी बनाएगी लेकिन ऐन वक्त पर पार्टी ने इस सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए किसी और को अपना टिकट दे दिया।
निर्दलीय प्रत्याशी अजय कुमार सिंह विधायक स्व. जन्मेजय सिंह के बेटे हैं। उप चुनाव में उम्मीद थी कि भाजपा अजय कुमार सिंह को ही अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारेगी। लेकिन ऐन वक्त पर अजय कुमार सिंह का टिकट काटकर किसी और को दे दिया गया। जिसके बाद अजय कुमार सिंह बागी हो गए और उन्होंने निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने की ठानी। चुनाव प्रचार के दौरान सुहेलदेव पार्टी समेत कई अन्य स्थानीय दलों ने अपना समर्थन उन्हें देने की बात कही तो मंच पर मौजूद अजय कुमार सिंह भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू आने लगे।