तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा देने को लेकर हुई वार्ता




Listen to this article

— जगद्गुरू शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम महाराज से मुलाकात करने पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल
नवीन चौहान
हरिद्वार। जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज के स्वास्थ्य हाल जानने के लिए
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पहुंचे। उन्होंने महाराज श्री से आशीर्वाद लेकर उनका कुशलक्षेम जाना। इस दौरान प्रदेश में तीर्थाटन और धार्मिक पर्यटन को लेकर चर्चा हुई।
शुक्रवार को कनखल स्थित जगद्गुरू आश्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पहुंचे। उन्होंने जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम आशीर्वाद लेकर कई मुद्दों पर बातचीत की। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में आध्यात्मिक एवं धार्मिक गुरुओं का अत्यंत महत्व है नवरात्रों के अवसर पर शंकराचार्य के दर्शन करना एवं आशीर्वाद प्राप्त करना पुण्य लाभ के समान है। शंकराचार्य महाराज ने उत्तराखंड में तीर्थाटन एवं धार्मिक पर्यटन के विषय में चर्चा की। साथ ही होने वाले कुंभ के बारे में भी चर्चा वार्ता की गई। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनेश मौजूद रहे।