डबल मर्डर के हत्यारोपियों को सलाखों के पीछे भेजने पर की पुलिस की सराहना




Listen to this article

गगन नामदेव

शिवालिकनगर में हुए सीनियर सीटिजन के डबल मर्डर का खुलासा करने पर कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद खारी ने पुलिस टीम के गुड वर्क की सराहना की है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई और असली कातिलों को जेल की सलाखों की पीछे भिजवाया है, उसकी जितनी भी तारिफ की जाए, वह कम है। मालूम हो कि 12 अक्तूबर को भेल से सहायक महाप्रबंधक (गुणवत्ता) पद से वर्ष 1996 में रिटायर्ड हुए प्रह्लाद अग्रवाल शिवालिकनगर के जे कलस्टर में अपनी पत्नी बीना उर्फ गायत्री अग्रवाल के साथ रहते थे, उनकी हत्या कर दी गई। उनकी बड़ी बेटी राखी अमेरिका के कैलिफोर्निया, दूसरी बेटी रेनू और बेटा शरद दिल्ली रहते हैं। वे घर में अकेले रहते थे। प्रमोद खारी ने बताया कि उनके पड़ोसी थे और बहुत की अच्छे व्यक्ति थे। उन्होंने आमजन को सलाह दी कि संदिग्ध व्यक्ति की तत्काल सूचना पुलिस को दे।