नवीन चौहान
हरिद्वार में पहुंचने पर भाजपा के राज्यसभा सांसद प्रत्याशी नरेश बंसल का वैश्य समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष समाजसेवी डा विशाल गर्ग ने गुलदस्ता भेंटकर शुभकामनाएं दी। विशाल गर्ग ने कहा कि भाजपा ने नरेश बंसल को प्रत्याशी बनाकर वैश्य समाज का मान बढ़ाया है। जिससे वैश्य समाज में भाजपा संगठन के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि नरेश बंसल भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। उन्होंने पार्टी को मजबूत करने का काम किया तथा सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट रखा। संगठन के विभिन्न पदों पर रहते हुए भाजपा को मजबूत करने का काम किया। उनको राज्य सभा का प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया।
डा विशाल गर्ग बोले नरेश बंसल को बनाया प्रत्याशी तो बढ़ा वैश्य समाज का मान



