हरिद्वार: गंगा की गोद में पहुंची अभिनेत्री भूमिका चावला, मां गंगा से की ये प्रार्थना




Listen to this article

नवीन चौहान
फिल्म अभिनेत्री भूमिका चावला ने हरिद्वार पहुंचकर मन की शांति के लिए मां गंगा से प्रार्थना की। उन्होंने गंगा किनारे बैठकर फोटो शूट कराएं। जिन फोटो को अपने इंस्टाग्राम पर फेंस के लिए शेयर किया।


सिने तारिका भूमिका के पति योग टीचर भरत ठाकुर का श्यामपुर के पास गाजीवाली में गंगा के किनारे एक रिजार्ट बना हुआ है। वे पति के साथ आकर योग करती है।

पिछले तीन साल से वे गाजीवाली में लगातार आती हैं। बताते चले कि अभिनेत्री साउथ की फिल्मों की प्रसिद्ध हीरोइन है।

उन्होंने हिंदी फिल्मों में तेरे नाम फिल्म से अपनी विशेष पहचान बनाई। उनकी सलमान खान के साथ ये फिल्म सुपरहीट रही। जिसमें उनके किरदार को विशेष सराहा गया।

भूमिका चावला का जन्म 21 अगस्त 1978 को नई दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी पढाई नई दिल्ली से पूरी की। भूमिका के पिता एक आर्मी में बड़े ऑफिसर थे। भूमिका फिल्म इंडस्ट्री में 1997 में मुंबई पहुंच गई।

भूमिका ने फिल्म की शुरुआत तेलुगु फिल्म में 2000 में फिल्म युवाकुदु से की थी। भूमिका की दूसरी फिल्म खुशी थी, इस फिल्म में वह पवन कल्यान के अपोजिट नजर आयीं थी। यह फिल्म तेलुगु सिनेमा में काफी हिट हुई और उन्हें इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।