कोरोना: आचार्यकुलम से दो, महिला डॉक्टर व सीआईएसएफ से आया एक—एक मामला




Listen to this article

नवीन चौहान
कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिसमें आचार्यकुलम से 2 मामले आए। इनके अलावा महिला अस्पताल से एक डॉक्टर और सीआईएसएफ से एक मरीज का मामला सामने आया।
मंगलवार को कोरोना के 26 मरीजों के मामले सामने आए। स्वस्थ होने पर केवल एक व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया। मरीजों में ​हरिद्वार शहरी क्षेत्र से 5, बहादराबाद से 3, लक्सर से 4, रुड़की से 11, अन्य जिले से 3 मरीजों के मामले सामने आए।
अब जिले में कोरोना के 86 मरीज अस्पतालों एवं कोविड केयर सेंटरों में भर्ती है। सीएमओ डा एसके झा ने बताया कि ​हरिद्वार जिले में अब कोरोना से 10169 संक्रमित मरीजों के मामले सामने आ चुके है। हरिद्वार जिले में अब तक 173299 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 172959 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अब कुल 294 सैंपलों की रिपोर्ट आनी शेष है। शिकायत करने या प्राथमिक लक्षणों के आधार पर 2489 लोगों के सैंपल लिए गए। जनपद में अभी 4 एक्टिव पाबंद क्षेत्र है।