गगन नामदेव
हरिद्वार—नजीबाबाद हाईवे पर सुबह बड़ा हादसा होने से बाल—बाल बचा। श्यामपुर के पास बाहरपीली गांव के सामने हाईवे पर बने ब्रेकरों पर एक कार पलट गई। उसमें सवार तीन लोग बाल—बाल बच गए।
बुधवार की सुबह को श्यामपुर से आगे बाहरपीली के पास हाईवे से तेज गति से कार गुजर रही थी। चालक को अंदाजा नहीं था कि एकदम से ब्रेकर आ जाएगा। ब्रेकर पर जैसे ही कार चढ़ी तो उसने एकदम से ब्रेक लगा दिए। इससे कार का संतुलन बिगड़ गया और सैकेंडों में कार पलट गई। कार में तीन लोग सवार थे, उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आई। वे सभी ठीक हैं। श्यामपुर थाना पुलिस ने बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं।
हरिद्वार हाईवे पर पलटी कार, बड़ा हादसा टला



