नवीन चौहान
हरकी पैड़ी पर सामने आए रहस्यमय पत्थर पर अंकित लिपि की जांच के लिए गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के आर्केटेक्चर विभाग का शोधार्थी पहुंचा। उन्होंने पैड़ियों का बारिकी से निरीक्षण किया और वीडियो फुटेज बनाई।
मंगलवार को हरकी पैड़ी पर ब्रह्मकुंड के पास चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य के चलते हुए पुरानी सीढ़िया निकल आई। उन पर पुरानी लिपि के शब्द लिखे मिले। लिपि की जांच के लिए पुरातत्व विभाग से संपर्क किया गया। बुधवार को हरकी पैड़ी पर लिपि की जांच के लिए गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय का शोधार्थी छात्र दीपक पहुंचे। उन्होंने लिपि के फोटो और वीडियो लिए। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों को भेजकर लिपि के बारे में जानकारी जुटाएंगे। हरकी पैड़ी पुलिस चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने बताया कि शोधार्थी छात्र ने जांच की।
हरकी पैड़ी पर निकले रहस्य से पर्दा उठाने पहुंचा कौन



