अब घर से निकलते ही या सड़क पार करते समय नहीं कटेंगे बैटरी रिक्शा के चालान




Listen to this article

नवीन चौहान
भूपतवाला क्षेत्र में बैटरी रिक्शा वालों के घर या गली से बाहर निकलते ही चालान काटे जाने पर संचालकों ने विरोध जताते हुए ट्रैफिक इंस्पेक्टर विपेंद्र सिंह से मुलाकात की, जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि बैटरी रिक्शा वालों को अकारण परेशान नहीं किया जाएगा।
बुधवार को भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा के नेतृत्व में ट्रैफिक इंस्पेक्टर विपेंद्र सिंह से मुलाकात करते हुए मामला उठाया। विदित शर्मा ने कहा कि कुछ समस्या क्षेत्र में आ रही है जैसे भागीरथी नगर, उत्तम बस्ती, सत्यम विहार, शिवनगर गली, रानी गली। ऐसे क्षेत्र में रहने वाले बैटरी रिक्शा चलाने वाले लोगों को हाईवे पर पहुंचते ही उनका चालान हो रहा है। हाईवे द्वारा सर्विस लाइन न बनने से एक बहुत बड़ी समस्या बैटरी रिक्शा वालों को आ रही है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने कहा कि स्थानीय बैटरी रिक्शा वालों को सर्विस लाइन पर चलने वाले बैटरी सा गलियों में चलने वाले बैटरी रिक्शा वालों के, रोड क्रॉसिंग करने वाले बैटरी रिक्शा वालों का चालान नहीं काटा जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो भविष्य में एसपी ट्रैफिक से मिलकर मुद्दे को उठाएंगे। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल मीडिया प्रभारी विकल राठी, विद्यार्थी परिषद के प्रांत प्रमुख रितेश वशिष्ठ, युवा नेता सनी गिरी, चैन सिंह नेगी, बाबूराम, उमेश जोशी, सुधीर, पुष्पेंद्र, रामशरण, प्रदीप, राकेश, दिलावर, दीपक डबराल, हवा सिंह, हरि श्याम, राजेश गुप्ता, कृष्णकांत डबराल आदि शामिल हुए।