नवीन चौहान
हाईवे पर लड़की वाहनों से लिफ्ट मांगती थी और फिर वह गाड़ी मालिक या चालक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर पुलिस को बुला लेती थी। मौके पर होमगार्ड के साथ उसके अन्य साथी लोगों से लूटपाट कर लेते थे। होमगार्ड पर हत्या व लूटपाट के 20 मुकदमें दर्ज है।
मामला बिहार का है। बिहार में पुलिस तो चुनाव कराने में व्यस्त है और लुटेरे नए—नए हत्थकंडे अपनाकर लूटपाट को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने शिकायत पर टीम लगाई तो चौकाने वाला मामला सामने आया। बिहार में कैमूर पुलिस ने लड़कियों द्वारा लिफ्ट मांगने की आड़ में वाहन चालकों के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी हत्या व कई लूटपाट को अंजाम दे चुके थे। उनके पास से एक देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस और चार मोबाइल पुलिस ने बरामद किए। कैमूर के एसपी दिलनवाज अहमद ने खुलासा करते हुए बताया कि लड़कियों द्वारा लिफ्ट मांगने के नाम पर कई वाहन चालकों से लूटपाट हो चुकी है। पुलिस पीछे लगी तो पहले चकमा देकर भागने में कामयाब रहे, लेकिन पुलिस ने जाल बिछाकर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनमें एक होमगार्ड का जवान भी शामिल है। हालांकि यह होमगार्ड नौकरी छोड़कर अब अपराध की वारदातों को अंजाम देने में लगा हुआ था। होमगार्ड पर 20 से अधिक हत्या, लूट, डकैती जैसे मामले कई थानों में दर्ज हैं। तीनों आरोपी कई बार जेल जा चुके हैं।
हाईवे पर लड़की मांगती थी लिफ्ट, होमगार्ड करवाता था लूटपाट



