नारसन के खंड शिक्षा ​अधिकारी के खिलाफ होगी भ्रष्टाचार की जांच




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार के नारसन खंड शिक्षा अधिकारी पर विभाग में अनियमितता बरतने का आरोप लगा है। जिसे अल्पसंख्यक आयोग ने गंभीरता से लेते हुए मामले में जांच करने के आदेश दिए है।
उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के सचिव जेएस रावत ने आयोग के सदस्य असगर अली की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी ब्रजपाल सिंह राठौर के खिलाफ जांच करने के आदेश दिए है। मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी नारसन के खिलाफ जांच करने को चार सदस्यीय समिति बनाई जाए। समिति में एक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, एक अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारी, एक पुलिस विभाग के अधिकारी को शामिल किया जाए। उन्होंने निर्देश ​देते हुए बताया है कि शिकायतकर्ता का पक्ष भी अवश्य सुने और निष्पक्ष जांच कर आख्या करते हुए 15 दिन में अंदर अवगत कराए।