गगन नामदेव
त्यौहारों को सामंजस्य के साथ मनाने और सुरक्षा की दृष्टि से अपने प्रतिष्ठानों पर निगरानी रखने के लिए थाना कनखल प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट ने व्यापारियों के साथ बैठक करते हुए दिशा निर्देश दिए।
शनिवार को कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्र के व्यापारियों के साथ आगामी त्योहारों के दृष्टिगत गोष्ठी करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने बताया कि यदि आपकी दुकान पर कोई भी अजनबी व्यक्ति सामान आदि की खरीद हेतु प्रवेश करता है तो उसका मास्क उतरवाकर उसकी पहचान की जाए। विशेषकर ज्वेलर्स, मोबाइल की शॉप आदि तथा निर्देशित किया गया कि बाजार में प्रत्येक गलियों में एवं दुकान के सामने सीसीटीवी कैमरे स्थापित किया जाए। पर्व के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना तथा पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु सहयोग देने की अपील की गई।
त्यौहारों पर सुरक्षा रखने और शांति व्यवस्था रखने को व्यापारियों से मांगा सहयोग



