नवीन चौहान
हरिद्वार में कई दिनों के बाद कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में एकदम से बढ़ोत्तरी होने लगी है। यदि लोगों ने सावधानी बरतनी शुरू नहीं की तो आने वाले दिनों में फिर से कोरोना संक्रमण फैल सकता है। सीएमओ डा एसके झा ने बताया कि रविवार को कोरोना संक्रमित मरीजों के 75 मामले सामने आए। इन मरीजों में हरिद्वार शहरी क्षेत्र से 11, बहादराबाद से 5, नारसन से 1, लक्सर से 1, रुड़की से 16, अन्य जिलों से 41 मरीजों के मामले सामने आए। हालांकि स्वास्थ्य लाभ होने पर 12 लोगों को डिस्चार्ज किया। संक्रमित मरीजों की संख्या 10373 हो गई है। कोविड केयर सेंटरों में 69 मरीज भर्ती है। जिले में अब तक 184393 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 182675 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अभी 1553 सैंपलों की रिपोर्ट आनी शेष है। 2285 सैंपल लिए गए।
कोरोना ने फिर से बढ़ाई चिंता, 75 लोगों में हुई पुष्टि


