कनखल में लक्सर मार्ग को व्यापारियों ने किया बंद, आई लोगों की आफत




Listen to this article

नवीन चौहान
कनखल में कृष्णानगर की पुलिया के पास कई महीने से सीवर बहने से व्यापारियों ने लक्सर मार्ग को बंद कर​ दिया। उन्होंने अपने वाहन और डेस्क सड़क के बीचोंबीच खड़े कर दिए। इससे लक्सर मार्ग पर आवागमन बंद हो गया। सड़क से निकलने वाले लोग जाम ज्यो के त्यो खड़े रह गए। इससे सड़क पर लंबा जाम लग गया।
कनखल के व्यापारियों ने बताया कि सीवर बहने से उनकी दुकानों पर कोई ग्राहक नहीं आता। कई बार सीवर लाइन का काम करने वाले विभागीय अधिकारियों को बताया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। मन्नू वालिया ने बताया कि प्रत्येक महीने में सीवर की लाइन को मरम्मत करने का दावा करते हैं, लेकिन चार दिन बाद फिर से सीवर बहने लगता है। अब धनतेरस के साथ दीपावली का त्यौहार है और दुकानों में सामान लगाया, लेकिन अब सीवर के बहने से फैली दुर्गंध से न तो ग्राहक आता है और यहां पर व्यापार करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ नारेबाजी की।