गगन नामदेव
हरिद्वार में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया हैै। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की है।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने बताया कि शिवालिक नगर के एस कलस्टर निवासी सुरेश के 27 वर्षीय पुत्र शुभम ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। युवक ने अपने कमरे में पंखे से लटककर सुसाइड किया। सुरेश आवास विकास में कार्यरत है। जबकि घर में मां बाप व बहन दूसरे कमरे में मौजूद थे। आत्महत्या करने की सूचना सुबह नौ बजे मिली। पुलिस ने परिजनों ने आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया। लेकिन कारण स्पष्ट नही हो पाया है।