दिल्ली, हरियाणा, पंजाब के स्ना​नार्थियों की हरिद्वार में नौ एंट्री




Listen to this article

नवीन चौहान
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व स्थगित कर दिया गया है। स्नानार्थियों को हरिद्वार आने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गया है। पुलिस ने बार्डर पर चौकसी बढ़ा दी है। जबरन हरिद्वार प्रवेश करने वाले स्नानार्थियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कोरोना संक्रमण की सुरक्षा के दृष्टिगत कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को स्थगित करने के आदेश जारी किए है। उन्होंने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश प्रशासन को भी सूचित कर दिया है। ऐसे में आस्थावान श्रद्धालुओं को भी अपने ही घरों में रहना बेहतर होगा।
बताते चले कि पश्चिमी उत्तर के हापुड़ जनपद बृजघाट गंगा पर भी कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को स्थगित कर दिया है। हापुड़ जनपद में 25 से 30 नवंबर तक धारा 144 लागू कर दी है।