गगन नामदेव
हरिद्वार में एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस के निर्देश पर अवैध नशाखोरी के खिलाफ अभियान जारी है। जिसके तहत कनखल पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध तरीके से ला रहे शराब के साथ दबोच लिया। कनखल थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी आजाद पुत्र सैयाद निवासी बैलमंडी जगजीतपुर को एक्टिवा पर अंग्रेजी शराब के 112 पव्वों के साथ पकड़ा गया। आरेापी का आबकारी एक्ट में चालान कर दिया। बताया कि आरोपी पहले भी अवैध तरीके से शराब बेचने के मामले में पकड़ा जा चुका है। वहीं कनखल पुलिस ने चेकिंग के दौरान नवल किशोर पुत्र कन्हैया लाल निवासी मोहल्ला कुम्हार गढ़ा कनखल को 44 पव्वों के साथ पकड़ा। आरोपी पहले भी शराब व सट्टे के अवैध काम करने के दौरान जेल जा चुका है।
हरिद्वार पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार




