हरिद्वार के जिलाधिकारी, एसएसपी, सीएमओ समेत सभी अधिकारियों को मिला कोरोना वॉरियर्स सम्मान




नवीन चौहान
कोविड—19 के शुरू होने से लेकर अभी तक लगातार मैदान में उतरकर लोगों को संक्रमण से बचाने के साथ, विकास कार्यों को निरंतर बढ़ावा देने पर, जरूरतमंदों को राशन आदि उपलब्ध कराने पर हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर, ​एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस, सीएमओ डा एसके झा, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, अपर मेलाधिकारी डा ललित नारायण मिश्रा, एडीएम केके मिश्रा, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय समेत सभी अधिकारियों को कोरोना वॉरियर्स से प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने सम्मानित किया है। उन्होंने फरवरी महीने से कोरोना से चुनौती लेकर निपटने के लिए चलाए जा रहे अभियानों की सराहना करते हुए कहा कि प्रवासियों को घर तक पहुंचाने को अह्म काम किया। उन्होंने जिलाधिकारी सी रविशंकर के कार्यों, सूझबूझ और कर्तव्यनिष्ठता की सराहना की। प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हरिद्वार के अधिकारियों की जितनी भी सराहना की जाए वह कम हैं। कम संसाधनों के अभाव में बेहतर काम किया। उन्होंने हरिद्वार की सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारियों की भी सराहना करते हुए सभी ने प्रशासन का सहयोग किया और उनके प्रयास से हरिद्वार में कोई व्यक्ति भूखा नहीं रहा। सबसे बड़ी बात तो यह रही कि कोई भी हादसा नहीं होने दिया।

 

प्रशासन की टीम में इन्हें किया सम्मानित
जिलाधिकारी सी रविशंकर, अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह एवं ललित नारायण मिश्रा, एडीएम केके मिश्रा, रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, एआरटीओ मनीष तिवारी, जिला उद्यान अधिकारी नरेंद्र यादव, जिला पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल, जिला कोषाधिकारी नीतू भंडारी, एसएलओ स्मिता पंवार, ​जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतुरा, डिप्टी कलेक्टर शैलेंद्र नेगी, जिला आपूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरएस पाल, जिला कृषि अधिकारी डा वीकेश कुमार यादव, संतोष ​कुमार, शैली आदि को सम्मानित किया।

पुलिस टीम में इन्हें किया सम्मानित
एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी देहात स्वप्न, किशोरी, एसपी सुरजीत सिंह पंवार, एसपी जीआरपी मनोज कत्याल आदि को सम्मानित किया।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज एसएसपी सैंथिल अबुदाई कृष्णराज एस को कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करते हुए


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *