नवीन चौहान
हरिद्वार में कनखल थाना क्षेत्र में एक छह साल की मासूम बेटी लावारिश हालत में पुलिस को मिली। पुलिस ने बच्ची से माता पिता के नाम पूछे। लेकिन बच्ची घर का पता नहीं बता सकी। महिला दारोगा अनिता शर्मा ने अथक प्रयासों के बाद बच्ची के परिजनों को ढूंढ निकाला। माता पिता बैरागी कैंप के रहने वाले है। पुलिस बच्ची को परिजनों के सुपुर्द करने के लिए निकल गई है।
हरिद्वार में लावारिश मिली बेटी, पुलिस ने खोज निकाले परिजन



