हरिद्वार पुलिस के अथक प्रयास से किशोरी के मिले परिजन, सकुशल मिलने पर खुश हुए परिजन




गगन नामदेव
हरिद्वार के कनखल थाना पुलिस ने लावारिस हालत में घूम रही एक मानसिक विक्षिप्त लड़की के परिजनों को ढूंढकर उनके सुपुर्द कर दिया। लड़की करीब 15—16 साल की थी।
मातृसदन आश्रम कनखल से सूचना मिली कि मातृसदन आश्रम के पास एक लड़की आयु करीब 15-16 साल है और मानसिक विक्षिप्त प्रतीत हो रही है, वह लावारिश हालत में घूम रही है। सूचना मिलते ही जगजीतपुर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पंहुचे और लड़की से उसके परिजनों के विषय में जानकारी की गई, लेकिन वह कोई जानकारी नहीं दे सकी। इसके बाद लड़की को चौकी जगजीतपुर पर लाया गया। प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट के निर्देश पर सभी चेतक, मोबाइल पुलिसकर्मियों के साथ स्थानीय लोगों को व्हाट्सएप के माध्यम से उक्त लड़की के विषय में जानकारी दी। इसके फोटोग्राफ भी उपलब्ध कराए गए, ताकि उसके परिजनों के विषय में पता चल सके। कांस्टेबल नरेंद्र सिंह व कांस्टेबल विनोद कुमार को लड़की के परिजनों का पता चला और उन्होंने संपर्क कर उन्हें चौकी बुलाया। बैरागी कैंप बजरीवाला निवासी राकेश कुमार ने बताया कि उसकी पुत्री का नाम निकिता है। घर से निकलने के बाद उसे लगातार ढूंढ रहे थे। पुलिस ने निकिता को उनके सुपुर्द कर दिया। अपनी बेटी के सकुशल मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार जताया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *