बसपा की रानीपुर विधानसभा विंग और हुई मजबूत, साथ आए दिनेश चौहान




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार में बहुजन समाज पार्टी लगातार मजबूत होती जा रही है। ग्रामीण विधानसभाओं में कारवां लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी कारवां में बृहस्पतिवार को बहादराबाद के समाजसेवी दिनेश चौहान प्रधान व संदीप पाल ने समर्थकों के साथ बसपा का दामन थामा। इस दौरान प्रदेश प्रभारी और अध्यक्ष नरेश गौतम ने 15 जनवरी को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी भी की।
बसपा के प्रदेश कार्यालय शिवालिकनगर में प्रदेश प्रभारी शमशुददीन राईन व प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने आने वाले 15 जनवरी को बसपा सुप्रीमों पूर्व मुख्ममंत्री मायावती के जन्मदिवस को हर्षोल्लास से मनाने के लिए कार्यक्रम तय किए। बताया कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्रों में आर्थिक गरीब लोगों को फल व कम्बल वितरित करके लोगों में बहुजन समाज पार्टी के प्रति आस्था पैदा करने व मानवतावादी विचारधारा को जगाने का कार्य करने का काम करेंगे। इसी दौरान रानीपुर विधानसभा प्रभारी राजदीप मैनवाल व विधानसभा अध्यक्ष अश्विनी कुमार के नेतृत्व में बहादराबाद निवासी समाजसेवी दिनेश चौहान प्रधान व संदीप पाल सहित लगभग पचास लोगों ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। राजदीप मैनवाल ने कहा कि जगजीतपुर से बड़ी संख्या में लोगों को पार्टी में शामिल कराया जाएगा।

शिवालिकनगर में बसपा की सदस्यता लेते हुए बहादराबाद क्षेत्र के कार्यकर्ता

मौके पर बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व विधायक मो शहजाद अली, मदनलाल, प्रदेश महासचिव चौधरी राजेंद्र सिंह, मोनू राणा, एसपी बावरा, वीरेन्द्र सिंह, इरशाद अली, युनुस अंसारी, विक्की मौर्य, जसवीर चौधरी, चौधरी अजय वर्मा, संजय कालियान, राजकुमार, चौधरी रविंद्र सिंह पनियाला, बिट्टू कुमार, सतेन्द्र चौहान, अजय चौधरी, सतपाल, मुलकीराज सैनी आदि शामिल हुए।