हरिद्वार आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हरीश रावत ने लगाई बजट की गुहार, देखें वीडियो





जोगेंद्र मावी
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हरिद्वार के कुंभ में बजट जारी कराने और व्यवस्था सुदृढृ करने की अपील की है। उन्होंने अपने प्रदेश के पड़ोसी होने के चलते हुए पड़ोसी धर्म निभाने को सलाह दी। उन्होंने देश में बढ़ती बेरोजगारी की ओर भी ध्यान आकर्षित किया।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बयान जारी करते हुए कहा कि आज मैं मां गंगा की मौन साधना के लिए यहां आया हूं, कल यहां भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा आ रहे हैं, हमारे पड़ोसी हैं बहुत अच्छी बात है। मैं उनसे उम्मीद/प्रार्थना करता हूं कि अपनी केंद्र_सरकार से कहें हरिद्वार के कुंभ के लिए भी प्रयागराज इलाहाबाद कुंभ के भांति धनराशि आवंटित करें और अपनी राज्य सरकार से कहें, बहुत सारे निर्माण कार्य जो अपेक्षा कर रहे हैं, महाकुंभ के आयोजन को और भव्य बनाने के लिए, भविष्य के कुंभ के आयोजन के लिए, मार्ग प्रशस्त करने के लिए कामों को आगे बढ़ाएं और उन कामों को करें। केवल #कुंभ को औपचारिकता न मानें, इसको उत्तराखंड का राज्य धर्म मानकर कुंभ का आयोजन करें और बेरोजगारी बहुत बढ़ रही है अपने मुख्यमंत्री जी के कान पर बेरोजगारों के लिए कुछ कदम उठाने के निर्देश दें और साथ ही साथ राज्य में कुछ भ्रष्टाचार के मामले आये हैं, विशेष तौर पर कर्मकार बोर्ड को लेकर, उसके लिए भी जो दोषी हैं उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *