निरजंनी अखाड़ा पहुंचे जेपी नडडा, संतों का लिया आशीर्वाद




Listen to this article

नवीन चौहान
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड़ड़ा पत्नी के साथ हरिद्वार के प्राचीन श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने अखाड़े के इष्टदेव भगवान कार्तिकेय जी की आराधना की। इस दौरान उनके साथ मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पूरी जी और जूना अखाड़ा अध्यक्ष श्री प्रेम गिरी जी, केबिनेट मंत्री मदन कौशिक, पंकज सहगल व अन्य महानुभाव मौजूद रहे।

यहां जेपी नडा ने कहा कि संत समाज के आशीर्वाद से आध्यात्मिक ताकत मिलेगी और इससे देश को परम वैभव तक पहुंचाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिशा में रात-दिन मेहनत कर रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष ने संतों का आशीर्वाद लिया।