नवीन चैहान
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने वाली वैक्सीन लगवाने के बाद भी स्वास्थ्य मंत्री को कोरोना हो गया है। इससे वैक्सीन के दावे पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए है। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दावा कर चुके हैं कि अगले सप्ताह से देश में वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी।
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 20 नवंबर को कोरोना की संभावित वैक्सीन कोवैक्सीन लगवाई थी। लेकिन उन्हें वैक्सीन के बाद भी कोरोना हो गया है। इससे वैक्सीन पर सवाल खड़े हो गए है। उन्होंने यह जानकारी अपने ट्वीट एकाउंट पर ट्वीट करके दी है। वे अंबाला कैंट के अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों को जांच कराने की सलाह दी है।
वैक्सीन के दावे हवा, ट्रायल में लगवाने वाले मंत्री हो गए कोरोना संक्रमित




