हरिद्वार में आए कोरोना के 59 मरीजों के मामले




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार जनपद में कोरोना के मरीजों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सोमवार को कोरोना के 59 मरीजों का मामला सामने आया। अब होम आईसोलेशन में 161 और कोविड केयर सेंटरों में 76 मरीज भर्ती है। लगातार मरीजों के मामले सामने आने से हरिद्वार जनपद में 11527 मरीजों के मामले सामने आ चुके हैं। सोमवार को मरीजों में हरिद्वार शहरी क्षेत्र से 2, बहादराबाद से 11, नारसन से 1, रुड़की से 31, भगवानपुर से 3, अन्य जिलो के 11 मरीजों के मामले सामने आए। सोमवार को 1145 लोगों के सैंपल भरकर जांच को भेजे गए। अभी तक 2,49,639 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, अभी तक 2,44,440 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं, अभी 4350 सैंपलों की रिपोर्ट आनी शेष है। सीएमओ डा एसके झा ने बताया कि कोरोना वायरस सक्रिय है, बचाव के लिए सावधानी आवश्यक है।