हरिद्वार में गेम खिलाने पर 14 लाख और गिफ्ट के नाम पर 5.23 लाख की हुई ठगी




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार में गेम खिलवाने और जमीन दिखाने के नाम पर 14 लाख रुपये की ठगी करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना कनखल थानाक्षेत्र की है।
कनखल थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि गोविंद प्रसाद पुत्र मदन प्रसाद निवासी राज​विहार जमालपुर रोड कनखल ने अमित कुमार निवासी धामपुर बिजनौर नरपाल पुत्र मुस्सदी निवासी औरंगाबाद गैंडीखाता श्यामपुर, संजय निवासी नजीबाबाद, जितेंद्र निवासी बिजनौर, जैन और सेठ नाम के व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया है। बताया कि आरोपियों ने जमीन दिखाकर व गेम खिलाकर 14 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।
वहीं, दूसरे मामले में विधि कौशिक पुत्री एनएन कौशिक निवासी हजारी बाग कनखल ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर विदेश से गिफ्ट भेजने के नाम पर 5.23 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
वहीं, पूजा चौहान पत्नी मनीष चौहान निवासी रमा विहार कॉलोनी जगजीतपुर ने बताया कि उसका पति मनीष चौहान सा​त दिसंबर को बिना बताए कही चला गया है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।