हरिद्वार में चार चोरों ने शोपीस में रखी सिलाई मशीन ही कर ली चोरी




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार जिले में चार चोरों ने शोपीस में रखी सिलाई की मशीन की ही चोरी कर ली। चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद होने पर पुलिस गिरफ्त में आ गए। भगवानपुर पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपियों ने नशे के सामान खरीदने के लिए मशीन चोरी की थी।
भगवानपुर थाना में विकास अग्रवाल पुत्र टेकचन्द्र अग्रवाल निवासी कस्बा ने दुकान के बाहर शोपीस में रखी एक सिलाई मशीन चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी की फुटैज में चोरी करते हुए चोर दिख गए। पुलिस ने चेकिंग करते हुए चारों चोरों को ​गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने नशीले पदार्थ खरीदने के लिए मशीन चोरी करने की बात कबूली।
ये है पकड़े गए चारों आरोपी
– पकंज कश्यप पुत्र राम बढई निवासी शक्ति विहार कालोनी माल गोदाम के पास थाना गंगनहर रुडकी
— खेडी उर्फ दीपक पुत्र ईलमसिह,
— वीरु पुत्र कालूराम,
— सचिन पुत्र सत्येन्द्र निवासी उपरोक्त
बरामदगी सामान
एक सिलाई मशीन विडीयोकान कम्पनी
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
उप निरीक्षक अशोक कश्यप, कांस्टेबल रविदत्त, नितेश, अजीत तोमर, सुधीर का सहयोग रहा।