किसान आंदोलन: जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे हरिद्वार के किसान




जोगेंद्र मावी
हरिद्वार के किसान भी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के साथ आ गए है। उन्होंने हरिद्वार जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव के साथ उपवास कार्यक्रम किया है। उन्होंने भाजपा की केंद्र सरकार पर किसानों को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अन्नदाता को माओवादी और वामपंथी शब्द कहने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि ये वही लोग इन शब्दों का उपयोग कर रहे हैं जो कि किसानों के घरों में पैदा हुए और सत्ता के दवाब में अपने परिजनों को ही अपशब्दों से नवाज रहे हैं। इस दौरान उन्होंने रिलायंस, जियो और अंबानी से जुड़ी चीजो का बहिष्कार का निर्णय लिया।
सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अंबावता गुट के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह सैनी के नेतृत्व में भारी संख्या में किसान जिलाधिकारी कार्यालय के घेराव पहुंचे। उन्होंने कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग उठाई। घेराव में भारी संख्या में पहुंचे किसानों ने किसान आंदोलन को समर्थन देते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी ने केंद्र सकरार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के भोजन को भी पिज्जा बता रहे है। उनके टेंटों को आरामगाह बता रहे हैं। कभी किसानों के आंदोलन को चीन तो कभी पाकिस्तान से प्रायोजित बता रहे हैं। लेकिन देश की जनता जानती है कि किसान का बेटा कभी देश को नुकसान नहीं पहुंचा सकता। उन्होंने बताया कि कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *