जोगेंद्र मावी
श्री दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कालीपीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी से आशीर्वाद लिया। डॉ निशंक ने काली माता की पूजा करते हुए देश में विकास और समृद्धि के लिए कामना की। इस दौरान काली पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी ने डॉ निशंक से कुंभ आयोजन को लेकर वार्ता की। जिस पर डॉ निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि कुंभ आयोजन दिव्य और भव्य हो। इसके लिए बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। कुंभ की अलौकिकता कोरोना संक्रमण के चलते हुए प्रभावित हुई है, इस पर बड़ा मंथन चल रहा है। महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद महाराज ने डॉ निशंक को चुनरी और नारियल भेंट किए। इस मौके पर आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक पदम, अंकुश शुक्ला, विक्रम भुल्लर, सतविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
