जिला योजना की मद से बसंत विहार में बनेगी सड़क




Listen to this article

जोगेंद्र मावी
जिला योजना की निधि के माध्यम से जिला पंचायत हरिद्वार की ओर से बसंत ​विहार फेस—2 में सड़क निर्माण का कार्य शुभारंभ हुआ। सड़क का शुभारंभ पूर्व राज्यसभा सांसद राजबब्बर के प्रतिनिधि अरविंद शर्मा ने नारियल फोड़कर किया। अरविंद शर्मा ने कहा कि कॉलोनी में अच्छी सड़क की व्यवस्था न होने से स्थानीय लोग परेशान थे। जिला योजना की मद से क्षेत्र में 6 लाख रुपये की धनराशि से 400 मीटर की सड़क बनेगी। इससे लोगों आवागमन में सुगम होगा। अरविंद शर्मा ने निर्माण करने वाले ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्वक काम करने को कहा। इस मौके पर मनोज शर्मा, सुमित भाटिया, अमन गौड़, राकेश सेमवाल, विवेक वालिया, प्रद्युमन चौहान आदि मौजूद रहे।