प्रसपा नेता पर लगा अस्पताल के स्टाॅफ को धमकाने का आरोप




Listen to this article

मेरठ। प्रसपा नेता  पर अस्पताल के स्टाॅफ को धमकाने का आरोप लगा। आरोप है कि प्रसपा नेता अपने प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों के साथ शस्त्र लेकर अस्पताल के अंदर आया और अस्पताल के स्टाफ को धमकाया। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

रोहटा रोड निवासी राहुल पाराशर ने बताया कि शोभापुर स्थित डा. दर्शन हास्पिटल एवं सर्जिकल सेंटर है। आरोप है कि शुक्रवार को प्रसपा नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल में ह‌थियार के साथ पहुंचे। आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्टॉफ को धमकाना शुरू कर दिया। जो पूरी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना के बाद से पूरे स्टॉफ में दहशत का माहौल है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में हथियार लाना गैर कानूनी है। प्रसपा नेता से हथियार बंद लोगों को अस्पताल से बाहर भेजने की बात कहीं गई, परंतु उन्होंने एक नहीं सुनी और स्टॉफ के साथ अभद्रता करते हुए धमकी देनी शुरू कर दी। इससे यहां भर्ती मरीजों में भी भय बना हुआ है। इस प्रकरण के बाद मरीजों के तीमरदार सुरक्षा पर सवाल उठा रहे है। संचालक ने अपनी जान का खतरा बताते हुए थाना पुलिस को जानकारी देते हुए तहरीर दी है। उन्होंने उक्त नेता पर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी तपेश्वर सागर का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है।