शराब कारोबारी के 22 लाख लूटने वाले बदमाश कोटद्वार में गिरफ्तार, हरिद्वार ​पुलिस का सहयोग




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार के शराब कारोबारी के सेल्समैन से 22 लाख रुपये लूटने वाले बदमाशों को कोटद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार कराने में हरिद्वार के कनखल थाना पुलिस का भी सहयोग रहा। पुलिस टीम आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है। बदमाशों ने कोटद्वार में भी डकैती को अंजाम दिया था।
बता दें कि कोटद्वार के शिताबपुर बल्लापुर क्षेत्र में उद्योगपति प्रमोद के घर डकैती पड़ गई।बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे। डीआईजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग के निर्देशों पर कोटद्वार पुलिस बदमाश में जुट गई थी। वहीं, दूसरी ओर कनखल थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम शराब कारोबारी सागर जायसवाल के शक्तिनगर स्थित कार्यालय में हुई 22 लाख की लूट के बदमाशों को पकड़ने के लिए प्रयासरत थे। कोटद्वार और हरिद्वार पुलिस ने डीआईजी गढ़वाल रेंज नीरू गर्ग के निर्देशों के अपराध समीक्षा के बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए निर्देश दिए गए और रणनीति तैयार की गई। हरिद्वार और कोटद्वार पुलिस समन्वय बनाकर बदमाशों की तलाश में जुटी, लेकिन कोटद्वार पुलिस को सफलता मिल गई और करीब आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बताते चले कि 13 सितंबर—2020 की रात को हरिद्वार में शराब कारोबारी से 22 लाख रूपये लूट लिए थे।