नवीन चौहान
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कोरोना वैक्सीन को लेकर हरिद्वार चिकित्सा प्रशासन की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरिद्वार जनपद में कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। वैक्सीन लगाने वाली टीम का चयन करने के बाद प्रशिक्षण दिया गया है। डाटा बेस भी अपडेट कर दिया गया है। हरिद्वार प्रशासन को जैसी ही वैक्सीन उपलब्ध होगा। उसको लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी। हालांकि जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सभी जनमानस से मास्क लगाने और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने की अपील भी की है।
डीएम सी रविशंकर ने दी जानकारी, हरिद्वार में कोरोना वैक्सीन की तैयारी,देंखे वीडियो


