जोगेंद्र मावी
हरिद्वार जनपद में कोरोना की वैक्सीन पहुंच चुकी है। 16 जनवरी को स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन लोगों को लगानी शुरू कर दी जाएगी, लेकिन प्रथम चरण में पहुंची वैक्सीन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ आंगनबाडी, आशा, प्राइवेट अस्पताल के डाॅक्टर एवं अन्य स्टाफ को लगेगी। जिन्हें प्रथम बार में वैक्सीन लगेगी, उन्हें ही दूसरा टीका भी लगेगा। प्रथम चरण के लिए करीब 14 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को चिन्हित किया गया है।
वैक्सीन लगाने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। वैक्सीन बुधवार को जनपद में उपलब्ध हो गई थी। प्रथम चरण में केवल 18 हजार 50 डोज हरिद्वार जनपद को मिली है। सीएमओ डा एसके झा ने बताया कि वैक्सीन की डोज लगने की प्रक्रिया 16 जनवरी को होगी। डोज प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध कराते हुए लगवाई जाएगी। इसके लिए पूर्व में ट्रायल हो चुका है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में जनपद के स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इन स्वास्थ्य कर्मियों में स्वास्थ्य विभाग, आंगनबाड़ी, आशा, नर्स, प्राइवेट अस्पतालों का समस्त स्टाफ को लगेगी। इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगेगी।
हरिद्वार के हिस्से में आई 18050 डोज, प्रथम चरण में इन्हें लगेगी वैक्सीन



