करोड़ों की छात्रवृत्ति डकारने वाला नामी काॅलेज का मालिक गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान
फर्जी एडमिशन दिखाकर छात्रवृत्ति की करोड़ों की धनराशि का गबन करने वाले अंकुर राणा को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अंकुर राणा पुत्र सोमपाल निवासी ऐप्सन गार्डन सेक्टर दो, मेरठ बाइपास  थाना कंकरखेड़ा, जिला मेरठ यूपी का निवासी है। आरोपी ने त्रिवेणी इंस्टीटयूट आफ मैनेजमेंट  एजूकेशन को मेरठ बागपत रोड़ को दौराला में संचालित कर रहा था।
एसआईटी के विवेचनाधिकारी राजीव उनियाल ने जांच में पाया कि आरोपी संचालक अंकुर राणा ने अपने संस्थान में फर्जी एडमिशन दिखाकर एक करोड़ 21 लाख 44 हजार 450 रूपये की धनराशि का गबन किया है। जबकि छात्रों ने काॅलेज में पढ़ने से इंकार किया है। एसआईटी ने जांच में तमाम सबूतों को जुटाने के बाद आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी। जिसके बाद गिरफ्तारी को संभव किया।