कुंभ-2021ः श्रद्धालुओं के पंजीकरण एवं अन्य व्यवस्थाओं की तैयारियों में जुटे डीएम और एसएसपी, बाॅर्डर पर किया निरीक्षण, देखें वीडियो




Listen to this article

नवीन चौहान
कुंभ-2021 की तैयारियों और केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई एसओपी के अनुसार चेकिंग आदि कराने की व्यवस्थाओं की तैयारियों में अधिकारी जुट गए हैं। कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के पंजीकरण और अन्य आगमन के प्रवेश द्वारों पर जिलाधिकारी सी रविशंकर और एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने नारसन, काली नदी बार्डर पर व्यवस्थाओं कराने के लिए निरीक्षण किया।

कुंभ-2021 के आयोजन के लिए केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई एसओपी के अनुसार व्यवस्था जुटाने में अधिकारी लग गए हैं। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि प्रत्येक श्रद्धालुओं को कुंभ में आने के लिए पंजीकरण कराकर आना होगा। पंजीकरण कराने आदि की व्यवस्थाओं के लिए जिलाधिकारी सी रविशंकर और एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने भगवानपुर, नारसन, काली नदी बाॅर्डर पर निरीक्षण करते हुए सभी पहलुओं का बारिकी से आकलन किया। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि पंजीकरण चेकिंग और पार्किंग के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है। हालांकि श्रद्धालुओं की संख्या के बारे में अनुमान लगाना मुश्किल है, लेकिन आगमन की तैयारी में जुट गए है। इसके लिए पार्किंगों की व्यवस्था कराने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है।