एक लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर




Listen to this article

संजीव शर्मा
बागपत पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के जॉइंट ऑपरेशन में देर रात एक लाख के इनामी बदमाश जावेद को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। बदमाश जावेद ने सितंबर में सिंघावली अहीर में दिल्ली पुलिस में कार्यरत एक आरक्षी मनीष यादव की हत्या कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना को अंजाम देने में प्रकरण में 4 लोग थे जिसमें दो बदमाश गिरफ्तार हो गए थे। बाकी दो काफी दिनों से फरार चल रहे थे। इनमे जावेद पर एक लाख रुपये का इनाम था। दिल्ली, गाजियाबाद और एनसीआर क्षेत्रों में इसके ऊपर 19 आपराधिक मामले हैं, जिसमें हत्त्या, लूट, छिनैती आदि के मुकदमे शामिल हैं। देर रात सूचना थी कि यहाँ पर संदिग्ध बदमाशों का मुवमेंट होना है। पुलिस के अनुसार स्पेशल सेल का भी इसमें इनपुट था। इस दौरान संदिग्ध बदमाशों से पुलिस का आमना सामना हुआ तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमे जावेद घायल हो गया। घायल बदमाश जावेद को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस दौरान उसका एक साथी था अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी और कॉम्बिंग जारी है। पुलिस ने बदमाश के पास से 9 एमएम पिस्टल, कार्बाइन, कारतूस, सेंट्रो कर बरामद की है।