“कोरोना वुमंस वॉरियर्स असली हीरो” सम्मान से सम्मानित हुईं अपर पुलिस अधीक्षक ममता वोहरा




नवीन चौहान
कोरोना संक्रमण काल और लॉकडाउन में बेहतर और समन्वय बनाकर काम करने पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने अपर पुलिस अधीक्षक ममता वोहरा को कोरोना वुमंस वॉरियर्स असली हीरो सम्मान से सम्मानित किया है। यह सम्मान उन्हें 31 जनवरी 2021 को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दिया।
कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगे लॉकडाउन में उत्तराखंड पुलिस ने जनता और प्रशासन के साथ सामंजस्य के साथ ​काम किया। अधिकारी मैदान में उतरे रहे और जनता की जरूरत के लिए घर—घर तक सामान पहुंचाने का काम किया। लॉकडाउन में पुरुष पुलिसकर्मियों के साथ महिला पुलिस ने भी पूरी मेहनत से काम किया। महिला पुलिसकर्मी जान जोखिम में डालकर सड़कों पर उतरीं रही। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ममता वोहरा ने बेहतर और सामंजस्य से काम कराने के लिए उतरीं रही। उन्होंने हरिद्वार एसपी सिटी रहने के दौरान उन्होंने ईमानदारी से कार्य कार्य करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। उनके बेहतर और समन्वय के साथ काम करने पर राष्ट्रीय महिला आयोग के 29 वें स्थापना दिवस के अवसर पर 31 जनवरी 2021 को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना काल में अपने-अपने कर्तव्यों के तहत उत्कृष्ट योगदान देने पर “कोरोना वुमंस वॉरियर्स असली हीरो” के रूप में पूरे देश की महिला कर्मचारियों के साथ उत्तराखंड पुलिस की ओर से रूद्रपुर की अपर पुलिस अधीक्षक ममता वोहरा को सम्मानित किया। उन्होंने यह सम्मान केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से ग्रहण किया। उन्हें सम्मान मिलने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, अरविंद पांडेय, धन सिंह रावत के साथ डीजीपी अशोक कुमार ने बधाई दी। डीजीपी अशोक कुमार ने बधाई देते हुए कहा है कि ममता वोहरा से अन्य पुलिसकर्मी प्ररेणा लेते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *