नवीन चौहान
उत्तराखंड के जोशीमठ में नंदादेवी ग्लेशियर टूट गया है। ग्लेशियर टूटने से क्षेत्रों में भारी तबाही मच गई है। इससे समूचे उत्तराखंड के साथ दिल्ली तक लोगों में दहशत मच गई है। इससे हरिद्वार प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया हैं। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने गंगा और सहायक नदियों के किनारे बसी आबादी को खाली कराने के आदेश कर दिए है। साथ ही निर्देश दिए है कि गंगा क्षेत्र में कोई व्यक्ति न जाएं। सूचना मिलते ही लोगों में दहशत मच गई है।
रविवार की सुबह करीब 11 बजे नंदादेवी ग्लेशियर टूट गया। एकदम से इतना तेज बहाव आया कि विष्णु प्रयाग पुल जो कि धरात से 300 फीट उंचा है, उसे छूते हुए पानी बह रहा है। बदरीनाथ मंदिर के धर्माधिकारी भुवनचंद उनियाल के अनुसार नंदादेवी ग्लेशियर से तपोवन की ओर होते हुए मैदानी क्षेत्रों के लिए आ रहा है। इससे तपोवन का डैम बह गया है। सूचना आ रही है कि कई लोग तेज बहाव की चपेट में आ गए है। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान की माने तो पानी दोपहर बाद तक पहुंच जाएगा। इससे पूरे जनपद में अलर्ट जारी कर दिया।