ग्लेशियर टूटा: तपोवन डैम बह गया, 300 फीट उपर तक बहकर आ रहा पानी, देखें वीडियो




Listen to this article

जोगेंद्र मावी
उत्तराखंड में नंदादेवी ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही शुरू हो गई है। पानी के तेज बहाव से तपोवन डैम बहने से जनहानि की भी सूचना आ रही है। बताया जा रहा है कि पानी 300 फीट की उंचाई तक बहता हुआ रहा है। हरिद्वार में दोपहर 3 बजे तक पानी पहुंचने की आशंका है।


रविवार की सुबह करीब 11 बजे नंदादेवी ग्लेशियर टूट गया। एकदम से इतना तेज बहाव आया कि विष्णु प्रयाग पुल जो कि धरात से 300 फीट उंचा है, उसे छूते हुए पानी बह रहा है। बदरीनाथ मंदिर के धर्माधिकारी भुवनचंद उनियाल के अनुसार नंदादेवी ग्लेशियर से तपोवन की ओर होते हुए मैदानी क्षेत्रों के लिए आ रहा है। इससे तपोवन का डैम बह गया है। सूचना आ रही है कि कई लोग तेज बहाव की चपेट में आ गए है। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान की माने तो पानी दोपहर में करीब 3 बजे तक पहुंच जाएगा। इससे पूरे जनपद में अलर्ट जारी कर दिया।