हरिद्वार में कोरोना वैक्सीन का आवागमन रहेगा सुरक्षित, मिला सुविधा युक्त वाहन




Listen to this article

जोगेंद्र मावी
हरिद्वार में कोरोना की वैक्सीन आवागमन के दौरान पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी। इसके लिए हरिद्वार के स्वास्थ्य विभाग को महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी ने एसी सुविधा युक्त वाहन दिया है। वाहन को सीएमओ डॉ एसके झा ने रिसीव किया। उन्होंने बताया कि वैक्सीन को केंद्रों पर पहुंचाने आदि कार्यों में सहायता मिलेगी।
सोमवार को महिंद्रा एंड मंहिद्रा के सीओ विकास राठी ने हरिद्वार के स्वास्थ्य विभाग को बड़ी सौगात के रूप में कोरोना वैक्सीन सुरक्षित रखने के लिए एसी युक्त वाहन सौंपा। सीएमओ डॉ एसके झा ने बताया कि हरिद्वार जनपद में कोरोना वैक्सीन की वाहन सख्त जरूरत थी। जिसके लिए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने खनिज विभाग की ओर से उपलब्ध कराई है। सीएमओ ने बताया कि गाड़ी में तापमान स्थिर रख सकते हैं। रेफिजरेटर के माध्यम से तापमान फिक्स होगा। दूर दराज के क्षेत्रों में वैक्सीनेशन होगा, कुुंभ मेले में वैक्सीन वाहन बहुत काम आएगा। इन सभी के लिए गाड़ी कारगर साबित होगी। सीएमओ ने बताया कि कंपनी ने पूरे देश में सबसे पहले हरिद्वार में गाड़ी उपलब्ध कराई है। इस दौरान एसीएमओ डॉ एचडी शाक्य, डॉ मनीष दत्त, डॉ अजय कुमार आदि शामिल हुए।