जलसंस्थान के संविदाकर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पोस्टमार्टम




Listen to this article


गगन नामदेव

हरिद्वार जलसंस्थान में कार्यरत संविदाकर्मी की मंगलवार सुबह डयूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। संभावना है कि हार्ट अटैक के चलते मृत्यु हुई है। लेकिन मौके पर करंट लगने की बात भी उठी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
राजागार्डन जगजीतपुर निवासी विमल चौधरी जलसंस्थान में संविदाकर्मी के पद पर कार्यरत था। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ अचानक उसकी मृत्यु हो गई। वहां हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। फिलहाल घटना के बाद शोक की लहर है। मृत्यु के कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की जा रही है।