कनखल पुलिस ने अवैध शराब के जखीरे के साथ पकड़े दो तस्कर




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार पुलिस ने नशाखोरी के अभियान चलाते हुए अवैध तरीके से शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से 40—40 पव्वे देशी शराब के बरामद किए हैं।
हरिद्वार पुलिस ने एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस के निर्देश पर थाना कनखल पुलिस ने नशाखोरी का सामान बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। जिसके तहत कनखल पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। थाना कनखल थानाध्यक्ष कमल कुमार लुंठी ने बताया कि दोनों के पास से 40—40 पव्वे बरामद किए हैं। दोेनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया।
ये हैं गिरफ्तार किए गए आरोपी
— कृष्णा चौहान पुत्र मूलचंद निवासी संतोषी माता मंदिर रामगढ़ खड़खड़ी, थाना कोतवाली।
— गुड्डू पुत्र शिवचरण निवासी बैरागी कैंप थाना कनखल।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
कनखल थाना के वरिष्ठ उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह रावत, कांस्टेबल पूजा शर्मा, आरती, रणजीत सिंह, मुकेश नेगी का सहयोग रहा।