भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले बंगाल में बनेगी भाजपा सरकार




Listen to this article


मनदीप राणा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल के धर्मशाला में भाजपा कार्यकर्ताओं में भरने के बाद अपने पैतृक जन्मभूमि विलासपुर स्थित विजयपुर पहुंचे। जहां उन्होंने अपने पिता एनएल नड्डा से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।


भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने आवास पर स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी। उनकी समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन भी दिया। जेपी नड्डा ने पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा की जीत और ममता की करारी हार का दावा भी किया है। जेपी नड्डा का कहना है कि बंगाल की जनता ने बीजेपी को समर्थन देने का मन बना लिया है। इस बार बंगाल में 200 सीटों से अधिक पर जीत दर्ज भाजपा का सपना जरूर साकार होगा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि बंगाल की जनता स्नेह भाजपा को आशीर्वाद स्वरूप मिलेगा। उन्होंने कहा कि बंगाल का तीन बार दौरा किया है। दो दिन बाद फिर वह बंगाल दौरे पर जाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाओं को जिस तरह का समर्थन मिल रहा है उससे साफ होता है कि बंगाल की जनता अब भ्रष्टाचार व अराजकतावाद से मुक्ति पाकर बीजेपी को चुनना चाहती है। बंगाल की संस्कृति की रक्षा करने व सुंदर बंगाल बनाने का संकल्प बीजेपी ने लिया है। उसे आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।