चोरों का कारनामा: चोरी के मोबाइल को ओएलएक्स पर बेचे, गिरफ्तार चोरों का खुलासा





नवीन चौहान

हरिद्वार पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इन चोरों ने सिडकुल पुलिस की नाक में दम कर दिया था। पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए तमाम कोशिशे कर रही थी। सिडकुल पुलिस की मेहनत रंग लाई और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। चोरों को गिरफ्तार करने में हरिद्वार एसओजी टीम की भी अहम भूमिका है।
एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने सिडकुल थाने में चोरी की वारदात का खुलासा किया। बताया कि 31 मार्च 2020 को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने रावली महदूद स्थित महालक्ष्मी मोबाइल एण्ड इलैक्ट्रीकल्स में सेन्ध लगाकर मोबाइल चोरी कर लिए थे। जबकि दूसरी चोरी की घटना विवेकखन्ना पुत्र सुभाष चन्द निवासी-एल-137 शिवालिक नगर थाना रानीपुर हरिद्वार की दुकान पर हुई। डैन्सो चौक से मोबाइल फोन, 02 एलईडी टीवी, कुछ एक्सेसरीज व कैश 450 रूपये चोरी कर लिया गया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर चोरों की सुरागरसी में जुटी थी। पुलिस टीम ने घटना के सम्बन्ध में गहन सुरागरसी पतारसी एवं सर्विलांस की मदद से जानकारी जुटाई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गये अभियुक्त गणों ने बताया कि हमारा साथी राहुल ने कुछ मोबाइल फोन अपने पास रख दिये थे। जिसमे से कुछ मोबाइल फोन कुछ दिनों पूर्व ओएलएक्स के माध्यम से बेच दिये है। अभियुक्त राहुल मोटर साइकिल चोरी के मामले में जिला कारागार रोशनाबाद में बन्द है।

सीओ सदर पूर्णिमा गर्ग ने बताया कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को निर्देशित कर दिया गया है। चेकिंग और रात्रि गश्त प्रभावी तरीके से कराई जाए।
गिरफ्तार अभियुक्त-
दीपक पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम चुड़ियाला मीरापुर मुजफ्फरनगर यूपी व पारूल पुत्र अखिलेश निवासी सुजावलपुर तम्बौर सीतापुर यूपी
पुलिस टीम थाना सिडकुलः-
थानाध्यक्ष एलएस बुटोला, उप निरीक्षक दीप कुमार (प्रभारी एसओजी),उप निरीक्षक संदीप चौहान, उप निरीक्षक सोहन सिंह रावत, उप निरीक्षक प्रदीप रावत, हेड कांस्टेबल सुन्दर लाल (एसओजी),कांस्टेबल प्रेम सिंह,चन्द्रमोहन, हरीश राणा, कांस्टेबल पदम (एसओजी),कांस्टेबल हरवीर (एसओजी), वसीम(एसओजी, विवेक यादव (एसओजी)



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *